Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Reviews CM Dashboard Progress Directs Improvement in Development Projects

सीएम डैशबोर्ड में खराब प्रगति पर डीएम ने लगाई फटकार, सुधार का दिया निर्देश

Maharajganj News - महराजगंज में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम अनुनय झा ने अधिकारियों को खराब प्रगति के लिए फटकार लगाई और सभी विभागों की योजनाओं की खुद समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 21 Feb 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
सीएम डैशबोर्ड में खराब प्रगति पर डीएम ने लगाई फटकार, सुधार का दिया निर्देश

महराजगंज, निज संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड की प्रगति को लेकर गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने खराब प्रगति पर संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाई। निर्धारित दिन में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।

डीएम अनुनय झा ने पंचायती राज, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और उद्योग सहित सभी विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। कहा कि विभाग अपनी योजनाओं की खुद समीक्षा करने का कार्य करें। इससे योजनाओं के प्रगति के बारे में खुद पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि पहला स्थान हासिल करने के बाद जिला इस बार सीएम डैशबोर्ड पर पीछे चला गया। डीएम ने खराब रैकिंग पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सी,डी और ई ग्रेड प्राप्त परियोजनाओं में सुधार करने का निर्देश दिया।

कहा कि जिन योजनाओं में केपीआई में परिवर्तन हुआ है, उनमें जोड़े गए नए बिंदुओं के अनुसार योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति को सुधारने का कार्य करें। डीएम ने समय सीमा के अंदर आवेदनों का निस्तारण किया जाय। पीडब्ल्यूडी को भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीडीओ को पीडब्ल्यूडी की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। पूर्व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में ई ग्रेड मिलने पर नाराजगी जाहिर की। फॉर्मर रजिस्ट्री में खराब प्रगति करने वाले लेखपालों, एटीएम/बीटीएम/टीएसी और पंचायत सहायकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल और डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित कई अधिकारी शामिल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें