Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Orders Salary Cut for Nurse Absent from Duty at District Hospital

स्टाफ नर्स का वेतन काटने का निर्देश, सीएमएस से स्पष्टीकरण

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहने पर डीएम के निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 21 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
स्टाफ नर्स का वेतन काटने का निर्देश, सीएमएस से स्पष्टीकरण

महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहने पर डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने स्टाफ नर्स का वेतन काटने का निर्देश दिया। सीएमएस से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

जिला अस्पताल में बुधवार की शाम जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में दुर्घटना में घायलों के अधिक पहुंचने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर से पांच रोगियों को पुरानी इमरजेंसी में स्थानांतरित कर दिया। पुरानी इमरजेंसी में इन मरीजों को पहुंचने के बाद बेड मिल गया लेकिन उपचार के लिए वार्ड ब्वाय को छोड़ अन्य स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिले।

तीमारदारों की सूचना पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के अचानक अवकाश पर चली गई। एक स्टाफ नर्स पूनम बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित मिली। इस मामले में स्टाफ नर्स पूनम का वेतन काटने का निर्देश दिया। सीएमएस से कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें