मंडी आय में प्रगति न देख डीएम नाराज, दी मोहलत
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने कर करेत्तर, राजस्व संग्रह व प्रवर्तन
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने कर करेत्तर, राजस्व संग्रह व प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा की। मंडी आय में प्रगति न देख डीएम नाराजगी जताते हुए उन्होंने मोहलत दी।
आबकारी, व्यापार, परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड कदापि स्वीकार्य नहीं है। जिन परियोजनाओं में प्रदर्शन अपेक्षित नही है, उनमें सुधार को जिम्मेदार तत्काल कदम उठाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अवशेष आवासों को पूर्ण करते हुए जियो टैगिंग का निर्देश दिया। उन्होंने डिजी शक्ति योजना के तहत स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण समय सारिणी बनाकर जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। आबकारी अधिकारी को आबकारी राजस्व बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को धारा 24 और धारा 116 के 01 वर्ष से पुराने मामलों की सुनवाई करते शत-प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने निचलौल और नौतनवा में इस संदर्भ में किए गए कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को भी 01, 03 और 05 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करते हुए शून्य करने का निर्देश दिया। चकबंदी कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए चरणबद्ध तरीके से चकबंदी को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, समस्त एसडीएम, एसओसी परमानन्द श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।