दो विद्यालयों में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर अफसरों को चेतावनी
महराजगंज में डीएम अनुनय झा ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण की समीक्षा की। कई विद्यालयों में प्रगति असंतोषजनक पाई गई, जिससे संबंधित अधिकारियों को...
महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्विभागीय समन्वय से विभिन्न मानकों पर परिषदीय विद्यालयों और उनमें स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण को लेकर डीएम अनुनय झा ने संबंधित अफसरों के साथ समीक्षा की। दो विद्यालयों में अपेक्षित प्रगति न पाकर संबंधित अफसरों को चेतावनी दी।
अधिकारियों के गोद लिए गए परिषदीय विद्यालयों में उच्चीकरण कार्यों के प्रगति की डीएम ने फोटोग्राफ व वीडियो के माध्यम से जानकारी ली। प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर सदर के उच्चीकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी इंडो-नेपाल को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय भारी भैंसी फरेंदा और प्राथमिक विद्यालय देवीपुर परतावल में भी प्रगति असंतोषजनक होने पर अधिशासी अभियंता नलकूप और अधिशासी अभियंता सिडको को कड़ा निर्देश दिया।
कहा कि उच्चीकरण कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य पूर्ण कराएं। अधिकारी सुनिश्चित करें कि ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदुओं को संतृप्त कराने के साथ-साथ बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जरूरी अन्य कार्यों को भी पूर्ण कराएं। चयनित 52 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करें। कायाकल्प निर्धारित मानकों पर 30 सितंबर तक सुनिश्चित होना चाहिए।
52 विद्यालयों को मॉडल बनाने के लिए 52 अफसरों ने लिया है गोद:
जिले के 52 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए 52 अधिकारियों को गोद दिया गया है। संबंधित अधिकारी चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को सुनिश्चित कराएंगे। चयनित विद्यालयों को डीएम, सीडीओ, एडीएम, सीएमओ ने भी गोद लिया है।
बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, पीडी रामदरश चौधरी, सीएमओ डॉ. दिलीप सिंह, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, एसडीएम सदर रमेश कुमार, सभी बीडीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।