मुआवजे के लंबित मामलों का जल्द करें निस्तारण : डीएम
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने एनएच 24 गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग, एनएच
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने एनएच 24 गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग, एनएच 730 महराजगंज-ठूठीबारी राजमार्ग और घुघली-आनंदनगर वाया महराजगंज रेलवे लाइन को लेकर समीक्षा बैठक की। मुआवजे के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रतिकर भुगतान वितरण, संरचनाओं को हटाने, छूटे हुए मकानों का मूल्यांकन, वृक्षों के कटान आदि के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने प्रतिकर भुगतान के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के साथ ही कहा कि जिन मामलों में प्रतिकर भुगतान किया जा चुका है, उनमें ध्वस्तीकरण को संबंधित एसडीएम अगली बैठक से पूर्व सुनिश्चित कराएं। चेहरी तटबंध पर रेलवे द्वारा भारी मशीनरी के परिवहन से तटबंध को संभावित नुकसान की आशंका को लेकर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के निर्देशानुसार तटबंध के अनुरक्षण के लिए एक्सईएन रेलवे को निर्देशित किया। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई प्रथम को रेलवे लाइन के लिए मुख्य अभियंता स्तर पर लंबित एनओसी को जल्द से जल्द जारी करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, भूमि अध्यापति अधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य, सदर, नौतनवा और फरेंदा के एसडीएम व तहसीलदार के साथ एनएचएआई व रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।