Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजDM Anunay Jha Initiates Long-Term Plan for Indigenous Cattle Improvement in Maharajganj

गोवंशों के नस्ल सुधार के लिए योजना बनाकर काम करें : डीएम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में गोसदन मधवलिया की जिला प्रबंध

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 24 Nov 2024 10:32 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में गोसदन मधवलिया की जिला प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक गोसदन परिसर में हुई। डीएम ने स्वदेशी नस्ल के गोवंशों के नस्ल सुधार के लिए दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया। नस्ल सुधार के लिए चिह्नित गोवंश के विस्तृत अभिलेखीकरण के लिए भी कहा। उन्होंने गोसदन में साइलेज बनाने का काम जल्द शुरु करने करने और गो-कास्ट के निर्माण व बिक्री के लिए इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के साथ अनुबंध करते बिक्री की रणनीति बनाने का निर्देश दिया। कहा कि गोसदन की आय बढ़ाने के हर उपाय किए जाएं।

बैठक के बाद सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि पहले गोसदन की स्थिति बेहद निराशाजनक थी। लेकिन विगत वर्षों के प्रयास के परिणामस्वरूप गोसदन में काफी कार्य शासन-प्रशासन द्वारा कराया गया है। जरूरत गोसदन को आत्मनिर्भर बनाए जाने की है। इससे पहले डीएम ने गोसदन परिसर का निरीक्षण किया और पशु शेड, वर्मी कंपोस्ट पिट, गोबर गैस प्लांट सहित हरे चारे आदि की व्यवस्था देखी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गोसदन परिसर में कुल 537 पशु संरक्षित हैं। इन पशुओं के गोसदन में वर्तमान में लगभग 399 कुंतल भूसा और दान के माध्यम से 230 कुंतल पराली उपलब्ध है। साथ ही 05.50 कुंतल चोकर भी दान के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसके अलावा पशुओं के लिए 1 एक्स में नेपियर घास, 03 एकड़ में जई .05 एकड़ में बरसीम की बुआई की गई है।

डीएम ने जाड़े को देखते हुए काऊ-कोट भी पर्याप्त संख्या में सुनिश्चित करने का निर्देश बीडीओ निचलौल को दिया। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद, उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र गौतम, बीडीओ निचलौल शमा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें