डीएम-एसपी ने बनैलिया माता मंदिर का किया दर्शन
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा कस्बे में मां बनैलिया मंदिर में डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद, दोनों अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित मां बनैलिया मंदिर के दरबार में पहुंचे डीएम अनुनय झा एवं एसपी सोमेंद्र मीना ने दर्शन कर आशीष प्राप्त किया। दोनों अधिकारियों ने मां के दरबार में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर दर्शन के बाद दोनों अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था जानने के लिए रवाना हो गए। मंदिर में मौजूद पुजारी जितेंद्र पांडेय ने दोनों अधिकारियों के मां के दरबार में दर्शन कराया और पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कराया। इस दौरान सोनौली कोतवाली पहुंचे डीएम एवं एसपी ने कोतवाली परिसर में जीर्णोद्वार हुए सभा कक्ष का शुभारंभ किया।
अधिकारियों ने कहा कि सभा कक्ष के बन जाने से फरियादियों की समस्याएं सुनने में आसानी होगी। साथ ही थाना दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों में भी आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।