कामिनी को पहला व शिवम को दूसरा स्थान मिला
Maharajganj News - महराजगंज में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न श्रेणियों में मेधावियों को सम्मानित किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर कामिनी, शिवम गुप्ता और खुशी ने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्पेल बी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्थान पाने वाले मेधावियों को डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट स्तर की प्रतियोगिता में पिपरा रसूलपुर की कामिनी को पहला, कम्पोजिट विद्यालय बरवा खुर्द के शिवम गुप्ता को दूसरा व अम्बेडकर गोपाला की खुशी को तीसरा स्थान मिला। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जंगल फरजंद अली के ऋतेश कुमार को पहला,मिठौरा के अरशद अली को दूसरा,बहरौली के पवन यादव को तीसरा स्थान मिला। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में कम्हरिया खुर्द के अंकुश चौरसिया को पहला, बूढ़ाडीह कला के अरहमत अली अंसारी को दूसरा व तरकुलवा तिवारी की शाइस्ता को तीसरा स्थान मिला।
इसके अलावा कम्पोजिट प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में रतनपुरवा के अलोक को पहला,महुअवा महुई के आयुष सिंह को दूसरा व सतवान चौहान को तीसरा स्थान मिला। पुरस्कार पाकर लौटने के बाद कम्पोजिट विद्यालय बरवा खुर्द के छात्र शिवम गुप्ता को खंड शिक्षा अधिकारी सीबी सिंह, प्रधानाध्यापिका विमलेश गुप्ता, शिक्षक रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, घनश्याम, पूजा चौधरी, सुधीर त्रिपाठी, अमित कुमार,शैलेष पटेल, देवानंद, श्यामबदन साहनी ने बच्चे को विद्यालय पर भी पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।