Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजDiscovery of Ancient Bricks in Ramgram Excavation for Buddha s Relic Stupa

रामग्राम की खुदाई में निकलनी शुरू हुई पुरानी ईंट की परत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि स्तूप का पता लगाने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 22 Nov 2024 12:09 PM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि स्तूप का पता लगाने के लिए सोहगीबरवा सेंक्चुरी के दक्षिणी चौक रेंज के नाथनगर बीट में रामग्राम के उत्खनन में चौथे दिन टीले के पश्चिमी भाग में पुराने ईंटों की परत मिली। इन्हें सुरक्षित ढंग से निकाल कर संरक्षित किया गया। पुरातत्व विभाग की टीम खुदाई में मिल रहे ईंटों की प्राचीनता की जांच-पड़ताल कर रही है।

रामग्राम में उत्खन्न कार्य टीले के पश्चिम तरफ से शुरु किया गया है। खुदाई के दौरान टीले की पहली परत पर पुराने ईंट निकाले गए। जिन्हें सफाई कर एक जगह सुरक्षित रखा जा रहा है। पुरातत्वविद आफताब हुसैन ने बताया कि खुदाई के चौथे दिन टीले की पश्चिमी भाग से पहली परत पर मिले ईंट के टुकड़े की गहनता से जांच की जा रही है। खुदाई की प्रक्रिया बहुत ही धीमी गति से की जा रही है। किसी बड़े मशीनरी उपकरण या भारी औजार से खुदाई नही की जा रही है। अभी उत्खनन कार्य प्रारंभिक स्तर पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें