Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDeputy CMO Reviews Health Center to Combat Encephalitis and Dengue

हाईग्रेड फीवर पीड़ित को ईटीसी में भर्ती करें डॉक्टर

Maharajganj News - महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने इंसेफेलाइटिस और डेंगू के इलाज की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हर बुखार पीड़ित को त्वरित इलाज देने और ईटीसी में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 10 Dec 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह संग जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली का जायजा लिया। इंसेफेलाइटिस से पीड़ितों को बचाने के लिए हर फीवर पीड़ितों की त्वरित इलाज देने का निर्देश दिया। हाईग्रेड फीवर पीड़ितों को ईटीसी में भर्ती कर इलाज देने की सलाह दी।

डिप्टी सीएमओ करीब 11 बजे सीएचसी घुघली पहुंचे। सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इसके बाद इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर(ईटीसी) वार्ड पहुंचे। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) पूरी तरह कंट्रोल हो गई है। लेकिन हाईग्रेड फीवर से कई जेई पॉजिटिव मिले है। ऐसे में हर बुखार पीड़ितों को त्वरित इलाज देना जरूरी है। दवा देने के बाद भी यदि फीवर कंट्रोल नही हो रहा है तो पीड़ित को ईटीसी में भर्ती कर इलाज दिया जाय। ईटीसी में तैनात स्टाफ नर्स ने बताया कि अप्रैल से अब तक इस वार्ड में 156 पीड़ित भर्ती हो चुके हैं। इलाज के बाद सभी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि स्वस्थ होने के बाद भी इन पीड़ितों को फालोअप के रखा जाय। आशा इन पीड़ितों के स्वास्थ्य की निगरानी करते रहें। इसके बाद डेंगू वार्ड का जायजा लिया। वार्ड के सभी चार बेड मच्छरदानी युक्त मिला। डेंगू पीड़ितों को वार्ड में भर्ती कर इलाज देने की सलाह दी। वार्ड में सभी दवा उपलब्ध मिला। डिप्टी सीएमओ ने पीड़ितों को अस्पताल की ही दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित विक्रम सिंह, माया, दयानंद यादव, मुरली और बलराम साहनी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें