डेंगू की सूचना पर पहुंची टीम, लिया सैंपल
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा ब्लाक के ग्राम गनेशपुर में 18 वर्षीय युवती में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रक्त परीक्षण किया, एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग की।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के ग्राम गनेशपुर में 18 वर्षीया युवती में डेंगू व मलेरिया की सूचना पर रतनपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर विभागीय टीम पहुंची। घर व पड़ोस के लोगों की ब्लड सैंपलिंग की। एंटी लारवा का छिड़काव, फागिंग कराया व क्रलोटिनेशन व क्लोरीन की दवा वितरण के साथ जागरूक किया। युवती का इलाज स्थानीय चिकित्सक, नेपाल भैरहवा के चिकित्सक व महराजगंज जिला अस्पताल के चिकित्सक ने किया फिर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हुई। ठीक होकर अपने घर पहुंची। टीम में जिला मलेरिया निरीक्षक राहुल कुमार, एलटी सुधीर, वार्ड ब्वाय विपिन, एएनएम खुशबू, आशा उर्मिला, वन्दना, मेडिकल स्टाफ आशीष कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।