रेल सुविधाओं के लिए महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
Maharajganj News - बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सभासद जयप्रकाश गौड ने रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया। उन्होंने स्वच्छ पेयजल, जलपान की व्यवस्था और आरक्षण केंद्र जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर जोर...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सभासद जयप्रकाश गौड ने रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया। गोरखपुर से गोण्डा तक रेलवे की पटरी के दोहरीकरण का निरीक्षण करने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गौरव अग्रवाल लेहडा रुकने वाले थे, परंतु लेहडा मे सेड्यूल कैंसिल हो जाने पर सभासद जय प्रकाश गौड ने सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल एवं जलपान की उचित व्यवस्था व आरक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान विनोद, देवेंद्र यादव, सूरज, अरशद, अनिल, विशाल, प्रदीप, प्रकाश, शैलेश यादव, असलम, संजय, उमेश, दुर्गेश, कमलेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।