साइबर ठगी का नौ हजार साइबर टीम ने कराया वापस
Maharajganj News - महराजगंज के नीरज जायसवाल को सितंबर में साइबर ठगों द्वारा 9 हजार रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा। उनकी शिकायत पर साइबर टीम ने मामले की जांच की और ठगी का पैसा जिस बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था, उसे...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव लोधासी निवासी नीरज जायसवाल का बीते सितंबर माह में साइबर ठगों द्वारा 9 हजार रुपया ठगी कर लिया गया था। नीरज जायसवाल की शिकायत पर साइबर टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इस बीच साइबर टीम ने फ्रॉड किया गए पैसे को जिस बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था। उस खाते को फ्रिज करा दिया था। मामले की जांच पड़ताल के बाद शनिवार को ठगी का शिकार हुआ नीरज जायसवाल के खाते में पैसा वापस जमा कर दिया गया। नीरज जायसवाल ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि मोबाइल के जरिए उसका पैसा उसके खाते से ट्रांसफर कर लिया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नीरज जायसवाल की शिकायत पर साइबर टीम जांच पड़ताल कर रही थी। उसका फ्रॉड किया गया पैसा उसके खाते में वापस जमा कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।