Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCyber Fraud in Nautanwa Man Loses 73 195 to Fake Central Bank Caller

हैलो...आपके खाते में आया है दो करोड़, बचना है तो 50 हजार भेजो

Maharajganj News - नौतनवा के आकाश शर्मा को मुंबई के सेंट्रल बैंक से फोन आया, जिसमें कहा गया कि उसके अकाउंट में 2 करोड़ रुपये आए हैं। घबराकर आकाश ने ठग को 73,195 रुपये भेज दिए। बाद में पता चला कि यह सब एक धोखा था। आकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 13 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। हैलो...मैं मुंबई के सेंट्रल बैंक से बोल रहा हूं। आपके अकाउंट में दो करोड़ रुपये आया है। इसको आपने पांच लाख में बेंच दिया है। सभी दस्तावेजों को दुरुस्त करने के लिए आपको 50 हजार बताए हुए अकाउंट पर भेजना है। ऐसा न करने पर कार्रवाई हो सकती है। नौतनवा के राहुल नगर निवासी आकाश शर्मा को मोबाइल पर फोन कर साइबर अपराधी ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इस समस्या से बचने के लिए आकाश ने दो से तीन बार में 73 हजार 195 रुपये उसके बताए हुए खाता नंबर में भेज दिया। कुछ देर बाद उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।

एसपी को शिकायती पत्र देकर आकाश शर्मा ने आपबीती बताई है। बताया है कि बुधवार को उसके मोबाइल नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को मुंबई सेंट्रल बैंक का बताकर 73 हजार 195 रुपये ठग लिए। फोन करने वाले ने बताया कि उसके बैंक अकाउंट में 2 करोड़ रुपये गलत तरीके से आए हैं।

अजय नाम बता कर बात करने वाले व्यक्ति ने आकाश से कहा कि तुम्हारे द्वारा पांच लाख में अकाउंट बेचा गया है। मामले का समाधान चाहते हो तो उसके बताए हुए खाते में पचास हजार भेज दो। आकाश शर्मा का कहना है कि वह घबरा गया और कानूनी लफड़े से बचने के लिए उसने उसके अकाउंट में पचास हजार भेज दिए।

उसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने और पैसे की मांग की तो उसने फिर उसके खाते में कुछ पैसे भेज दिए। इस तरह उसने 73 हजार 195 रुपये उसके खाते में भेज दिए। लेकिन फोन करने वाला व्यक्ति की डिमांड बढ़ती जा रही थी। पीड़ित का कहना है कि जब वह अपने बैंक खातों के कागजों को चेक करने लगा तब उसे पता चला कि उसका तो कोई भी खाता सेंट्रल बैंक नौतनवा या मुंबई में है ही नहीं। तब उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। आकाश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए पैसा दिलाने की मांग की है।

एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। मामले में जरूरी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें