Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCustoms Department Destroys Chinese Garlic Locals Loot After Inspection Failure

नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट, खोद-खोदकर उठा ले गए लोग

Maharajganj News - नेपाल सीमा पर बरामद चाइनीज लहसुन को कस्टम विभाग ने जांच में फेल होने पर नष्ट कर दिया। लेकिन जैसे ही विभागीय टीम हटी, लोग जेसीबी से गड्ढे में दबाए लहसुन को खोदकर ले जाने लगे। स्थानीय लोगों ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 27 Nov 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल सीमा पर अलग-अलग जगहों से बरामद चाइनीज लहसुन को लैब में जांच के बाद फेल होने पर कस्टम विभाग ने नौतनवा के बाईपास गैस गोदाम के पीछे नष्ट किया था। लेकिन विभागीय टीम के हटते ही इस लहसुन को लेकर लूट मच गई। लोग जेसीबी से गड्ढे में दबाए लहसुन को खोद-खोदकर उठा ले गए। बुधवार की सुबह से ही लोग लहसुन को इकट्टा करने लगे और झोलों में भरकर ले जाने वालों में होड़ मची रही।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बरामद इस लहसुन के सैंपल की जांच कराई गई तो ये जांच में फेल हो गए। खाने में इस्तेमाल करना हानिकारक होने पर कस्टम ने इसे नष्ट कर दिया था। लेकिन लोग इसी चाइनीज लहसुन को गड्ढों से निकालकर ले गए। आसपास के लोगों के अनुसार नष्ट किए गए लहसुन को बड़ी मात्रा में लोगों ने कस्बे की दुकानों में ही ले जाकर बेच दिया।

525 बोरी चाइनीज लहसुन किया था नष्ट

कस्टम ने मंगलवार को 525 बोरी चाइनीज लहसुन को नष्ट कर दिया था। कस्टम अधिकारियों की पूरी दिन चली कार्रवाई के बाद लहसुन लूटने की होड़ मच गयी। सीमावर्ती क्षेत्र के बाजारों व कस्बों में चाइनीज लहसुन की सबसे अधिक खपत है। इसकी वजह यह है कि इस लहसुन की कीमत भारतीय लहसुन की तुलना में काफी कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें