Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCourt Issues Non-Bailable Warrant Against BSA for Ignoring High Court Notice in Teacher Recruitment Case

महराजगंज के बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Maharajganj News - महराजगंज में शिक्षक नियुक्ति से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने बीएसए को नोटिस पर उपस्थित नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया। सीजेएम न्यायालय ने बीएसए को 9 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया। पुलिस बीएसए...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 21 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, निज संवाददाता। एडेड स्कूल में शिक्षक नियुक्ति के जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने नोटिस पर हाजिर नहीं होने पर बीएसए के खिलाफ सीजेएम न्यायालय को एनबीडब्ल्यू जारी कर आगामी नौ जनवरी को उपस्थित कराने का आदेश जारी किया। सीजेएम न्यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए बीएसए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने निर्देश पर कोतवाली पुलिस शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची, लेकिन बीएसए नहीं मिले। पूछताछ के बाद पुलिस वापस लौट गई। बीएसए के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करने से कार्यालय में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि नौतनवा क्षेत्र के एक एडेड स्कूल का शिक्षक नियुक्ति संबंधी के मामले में हाईकोर्ट पहुंचा था। उस मामले में नोटिस के बाद बीएसए हाईकोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। उच्च न्यायालय ने बीएसए के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करने का आदेश सीजेएम न्यायालय को दिया। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन के लिए सीजेएम न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंची, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिले। कोतवाली पुलिस दो बार बीएसए कार्यालय पहुंची लेकिन वह नहीं मिले। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि बीएसए नहीं मिले।अगली तिथि पर उनको पेश करने के लिए अनुमति मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें