Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCouple s Love Story Ends in Marriage Amid Family Drama in Shyamdeorva

प्रेमग्रंथ का पन्ना खुलते ही परिजनों ने कराई जोड़े की शादी

Maharajganj News - परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल के मोहब्बत का अफसाना

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 8 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on

परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल के मोहब्बत का अफसाना उजागर होने के बाद परिजनों ने दोनों की मंदिर में मंगलवार को शादी करा दी। बुजुर्गों ने आशीर्वाद देकर प्रेमी से पति-पत्नी बने जोड़े को विदा किया। शादी के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर चली गई।

थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। दोनों छिप-छिप कर मिलने लगे। सोमवार को छात्रा के परिजन रिश्तेदारी में गए थे। इसका फायदा उठा कर प्रेमी युवक रात में ही प्रेमिका के घर पहुंच गया। भनक लगने पर पड़ोसियों ने दोनों को पकड़ लिया। प्रेमी युवक की धुनाई के बाद एक कमरे में बंद कर दिया। उधर, सूचना मिलने पर किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। आरोपित को लेकर थाने में पहुंचे। किशोरी का पिता दुष्कर्म का आरोप लगा कार्रवाई की मांग करने लगा। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए प्रेमी युगल की शादी कराने का प्रस्ताव रखा, पर युवक के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। केस दर्ज होने के बाद जेल जाने की आशंका देख परिजन युवक की शादी कराने को राजी हुए। मंगलवार दोपहर दोनों परिवारों की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी कराई दी गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों के परिजनों ने आपसी रजामंदी के बाद प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करा दिया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें