Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCorona vaccine dose given to 524 people at 50 health centers

50 स्वास्थ्य केंद्रों पर 524 लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की डोज

Maharajganj News - महराजगंज। निज संवाददाता जिले में कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को 50 स्वास्थ्य केंद्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 19 May 2021 09:42 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज। निज संवाददाता

जिले में कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को 50 स्वास्थ्य केंद्रों पर 56 टीकाकरण सत्र आयोजित हुआ। इस दौरान 2000 लोगों ने टीकाकरण सत्र पहुंचकर वैक्सीन की डोज ली। अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का जायजा लिया। आब्जर्वेशन कक्ष में बैठे लोगों को वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी कोविड-19 बचाव का पालन करने की सलाह दी।

जिला अस्पताल में 600 लोगों का टीकाकरण करने के लिए दो सत्र आयोजित हुआ। टीकाकरण सत्र नोडल अधिकारी सीएमएस डॉ. एके राय और सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की देखरेख में वैक्सीनेशन शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक 200 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसी तरह नगरीय स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरानगर, प्राथमिक स्वास्थ्य पकड़ी रम्हौली और कृत पिपरा में 150 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल, मिठौरा जगदौर, घुघली, परतावल, सिसवा, पनियरा, धानी, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, नौतनवा सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर लोगों ने वैक्सीन की डोज ली।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का लिया जायजा

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईए अंसारी, एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार मिश्र और डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. विकास यादव ने टीकाकरण सत्रों का जायजा लिया। आब्जर्वेशन कक्ष में बैठे लोगों को वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग और हैंडवाश नियम का पालन करने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें