Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCorona Curfew Somewhere Silence Somewhere Chahal Initiative

कोरोना कर्फ्यू : कहीं सन्नाटा तो कहीं चहल पहल

Maharajganj News - महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 17 May 2021 03:36 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कहीं सन्नाटा है तो कहीं चहल-पहल दिख रहा है। रविवार को छुट्टी होने के कारण सड़कों को कम लोग दिखे। लेकिन कुछ जगहों पर आवाजाही बनी रही। अधिकारियों ने सड़क पर निकलकर कर्फ्यू का जायजा लिया। पुलिस ने भी सख्ती बरती और कइयों का चालान काटा।

कोरोना कर्फ्यू के बाद भी लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिकारी लगातार सख्ती बरत रहे हैं। डीएम, एसपी खुद सड़क पर निकलकर जायजा ले रहे हैं। कइयों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन सुबह-शाम छूट के नाम पर लोगों की भीड़ जुट रही है। रविवार को छुट्टी को दिन होने के कारण भी सड़कों पर कुछ कम चहल-पहल रही। सुबह सात बजे से दस बजे तक किराना, दवा की दुकानों पर अधिक भीड़ रही। बस स्टेशन के सामने, कोतवाली के सामने, मऊपाकड़, हनुमानगढ़ी, जिला मुख्यालय पर किराना की दुकानों सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। लोग सामानों को जल्दी लेने के चक्कर में बेहद नजदीक खड़े रहे। सक्सेना चौराहा पर मौजूद पुलिस ने आने जाने वालों को रोककर पूछताछ की। चिकित्सा व इमरजेंसी में निकले लोगों को छोड़ दिया। लेकिन जो बेवजह निकले लोगों पर जुर्माना लगाया। कोतवाली के अगल बगल, जिला मुख्यालय, मऊपाकड़ स्थित दवा की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंस बार-बार टूटता दिखा। निचलौल रोड पर आवाजाही देर तक बनी रही।

सोनौली बार्डर : इस समय कोरोना आपदा की वजह से नेपाल में भी लॉकडाउन लगा है। इसके कारण सोनौली सीमा पर केवल मालवाहक वाहनों का ही आवागमन हो रहा है। पैदल आने-जाने पर रोक से रविवार को सीमा पर सन्नाटा रहा। केवल नेपाल में फंसे भारतीय और भारत में फंसे नेपाली नागरिकों को ही आने जाने दिया गया। लेकिन ऐसे लोग खासकर सुबह ही आए-गए। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सीमा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रात में माल वाहकों को भी आने जाने से रोक दिया गया है। वहीं सीमा पर स्थित दुकानें बंद रहीं। केवल गली में व ठेले पर सामानों की बिक्री की जा रही है। कस्बे के लोग भी घरों से बाहर बहुत कम निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें