Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsConflict Between Gaushala Committee and Nagar Palika Over Land Dispute in Nautanwa

पत्रक देकर की मांग, अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करें

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के सिद्धार्थनगर स्थित भूमि को लेकर गौशाला

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 19 Feb 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
पत्रक देकर की मांग, अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करें

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के सिद्धार्थनगर स्थित भूमि को लेकर गौशाला समिति व नगर पालिका के बीच मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले सप्ताह गौशाला समिति एवं नगर पालिका के अपने-अपने दावों के बीच एसडीएम नौतनवा स्थलीय निरीक्षण किया तो मामला और तूल पकड़ने लगा है। गौशाला समिति द्वारा गौशाला की जमीन को कब्जा करने की साजिश का आरोप लगाते हुए एसडीएम को एक पत्र देकर मामले की समाधान की मांग की। चेतावनी भी दिया की हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ तो सड़कों पर संघर्ष होगा।

नगर पालिका जिस जमीन को नवीन परती बताकर फूड प्लाजा बनाने के प्रयास में है, उसी भूमि को गौशाला समिति के लोग वर्षों पुराना हिंदू धर्म गौशाला का बता रहे हैं। एसडीएम को पत्र देकर समिति के लोगों ने बताया है कि सिद्धार्थ नगर मोहल्ले में हिंदू गौशाला स्थित है। जिस पर पोखरा, गौशाला, वृद्धा आश्रम स्थित है। इनकी समाज के लोग देखरेख करते हैं। बावजूद गौशाला भूमि पर कुछ लोग व नगर पालिका प्रशासन बार-बार हस्तक्षेप कर कब्जा करना चाह रही है। कहा कि गौशाला भूमि पर अनावश्यक हस्तक्षेप तत्काल बंद नही किए गए तो हिंदू समाज संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य हो जाएगा। इस दौरान हिन्दू धर्म गौशाला समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार राना, संरक्षक ओमप्रकाश वर्मा, राधेश्याम सिंह, राकेश पांडेय उर्फ गुड्डू, सुनील श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें