नगरीय पीएचसी के फार्मासिस्ट सहित चार कर्मचारियों पर कार्रवाई
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिना सूचना के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरा नगर
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिना सूचना के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरा नगर के फार्मासिस्ट सहित चार कर्मचारियों पर ड्यूटी से गायब होना भारी पड़ गया। सीएमओ ने अनुपस्थित इन कर्मचारियों में वार्ड ब्वाय का दो दिन का और अन्य का एक-एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। बिना ऑनलाइन आवेदन के अवकाश मान्य नहीं करने का आदेश दिया। सीएमओ के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह के साथ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरानगर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। फार्मासिस्ट हरिकेश बहादुर यादव मैनुअल सीएल लेकर अनुपस्थित मिले। एएनएम कंचन और वार्ड ब्वाय कन्हैया दो दिन से बिना सूचना के अनुपस्थित थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रशेखर हाजिरी लगाकर नहीं मिला। सीएमओ ने नाराजगी जाहिर कर वार्ड ब्वाय का दो दिन और अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों का एक-एक का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने कहा कि अवकाश के लिए पोर्टल पर आवेदन करना जरूरी है। पोर्टल पर आवेदन स्वीकृत होने पर कर्मचारी अवकाश पर जा सकते हैं। अन्यथा वह अनुपस्थित माने जाएंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नमिता गुप्ता ने बताया कि नवंबर में अब तक 14 प्रसव हो चुके हैं। सीएमओ ने प्रसव की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अर्बन पर हर दिन कम से कम 12 बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने सत्र पर टीकाकरण की संख्या और पीएचसी पर पहुंचे पीड़ितों को त्वरित इलाज देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एएनएम सारिका यादव टीकाकरण करते मिली। स्टाफ नर्स शिल्पा, सुमन पांडेय, प्रशांत कुमार और एएनएम उषा रौनियार मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।