सीएमओ ने पनियरा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपी लैब, इमरजेंसी वार्ड और डिलीवरी रूम का जायजा लिया। मरीजों से इलाज की जानकारी ली और चिकित्सकों को...
पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा का सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपी लैब, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, कोल्ड चैन आदि का जायजा लिया। प्रभारी डॉ. अशोक कुमार से उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। मौके पर मौजूद मरीजों से इलाज की जानकारी ली। कहा कि डॉक्टरों को दिखाने में कोई दिक्कत या समस्या हो तो उन्हें अवगत कराया जाए।
डिलीवरी रूम में डॉ. नाहिदा व स्टाफ नर्स दीपिका से डिलीवरी के सम्बंध में जानकारी ली। अपनी ओर से भी इलाज के कुछ टिप्स भी दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं को मरीज को उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नीरज सिंह, डॉ. अहसन, डॉ. सतेन्द्र, बकाउल्ला, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, गणेश सिंह, सुरेश कुमार, पूनम मल्ल, शमशेर, शिवा, एलटी विजय आदि स्टाफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।