Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsClosure of Unrecognized Schools in Maharajganj Educational Campaign Led by BEO

बिना मान्यता संचालित दो निजी विद्यालयों को बीईओ ने बंद कराया

Maharajganj News - महराजगंज में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ चलाए गए अभियान में निचलौल क्षेत्र के बीईओ आनंद कुमार मिश्र ने बिना मान्यता संचालित दो विद्यालयों को बंद कराया। बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता संचालित दो निजी विद्यालयों को बीईओ ने बंद कराया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में टीम ने निचलौल क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित दो विद्यालयों को बंद कराया। टीम का नेतृत्व बीईओ निचलौल आनंद कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान ग्राम जमुई कला में संचालित बिना मान्यता वाले दो विद्यालयों को बंद कराते हुए इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को घर भिजवाया गया। बीईओ ने मौजूद बच्चों को अवगत कराया कि वह अपना नामांकन निकट के परिषदीय विद्यालय में करवा लें तथा गैर मान्यता विद्यालय का संचालन अब नहीं किया जाएगा। बताया कि डीएम के निर्देश के क्रम में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराकर उनमें नामांकित बच्चों का नामांकन निकटस्थ परिषदीय विद्यालयों में कराया जा रहा है।

सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों का नामांकन कराते समय यह अवश्य सुनिश्चित करें कि विद्यालय मान्यता प्राप्त है तथा उसको दस अंकों का यूडायस कोड आवंटित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें