Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजchines goods for nepal caught at sonauli border in mahrajganj

भारत के बिल पर नेपाल जा रहा था लाखों का चाइनीज सामान, सोनौली बार्डर पर पकड़ा गया

इंडो-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से नेपाल जा रहे एक मालवाहक ट्रक से 30 लाख के विदेशी सामान पकड़े गए हैं। मंगलवार की शाम सोनौली कस्टम और डीआरआई लखनऊ की सयुक्त टीम ने मेड इन चाइना के कृषि यंत्र बरामद कर उसे...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Wed, 24 June 2020 09:24 AM
share Share
Follow Us on

इंडो-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से नेपाल जा रहे एक मालवाहक ट्रक से 30 लाख के विदेशी सामान पकड़े गए हैं। मंगलवार की शाम सोनौली कस्टम और डीआरआई लखनऊ की सयुक्त टीम ने मेड इन चाइना के कृषि यंत्र बरामद कर उसे सीज किया है। ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह चाइनीज सामान भारत के बिल पर नेपाल भेजा जा रहा था।

मंगलवार की शाम डीआरआई लखनऊ और सोनौली कस्टम के अधिकारी भारत-नेपाल सीमा पर भारत से नेपाल आने-जाने वाले मालवाहक ट्रकों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक कृषि यंत्र के सामानों से भरा एक ट्रक सोनौली कस्टम के बैरियर पर पहुंचा। टीम ने इसकी जांच की तो सभी कृषि यंत्र मेड इन इंडिया की जगह पर मेड इन चाइना मिले।

लखनऊ का एक्सपोर्टर भारत के बिल पर विदेशी सामान नेपाल भेज रहा था। गाड़ी और सामान सीज कर ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

शशांक यादव, डिप्टी कमिश्नर कस्टम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें