Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsChief Minister s Youth Entrepreneur Development Scheme Interest-Free Loans Up to 5 Lakhs

आज व कल ब्लाक व नगर कार्यालयों में लगेगा शिविर

Maharajganj News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत मंगलवार और बुधवार को शिविर आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 4 Feb 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
आज व कल ब्लाक व नगर कार्यालयों में लगेगा शिविर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाए जाने के लिए डीएम के निर्देश पर मंगलवार व बुधवार को ब्लाक मुख्यालय के कार्यालय व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत परिषद कार्यालयों पर शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान इच्छुक लोगों का योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ दिया जाएगा। आवेदन के बाद बैंकों के माध्यम से बिना ब्याज के पांच लाख रुपये तक का कर्ज दिलाया जाएगा।

उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बिना ब्याज के पांच लाख का ऋण दिलाए जाने का प्रावधान है। इसमें एक हजार युवाओं को लाभ दिलाए जाने का लक्ष्य है। अब तक 700 से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं। योजना का लाभ अधिक से लोग उठा सकें इसके लिए डीएम के निर्देश पर चार व पांच फरवरी को ब्लाक मुख्यालयों व नगर पंचायत कार्यालयों पर शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान मौके पर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा। इस योजना में 21 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र वाले कक्षा आठ पास लोग ही आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।

पंजीकरण के लिए शिविर में ये साथ लाना होगा

उपायुक्त ने बताया कि आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, फोटो, दस रूपये के स्टांप पर नोटरी शपथ पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (कम से कम कक्षा आठ पास), आयु प्रमाण पत्र के लिए हाईस्कूल मार्कशीट या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया दस्तावेज, पते पर कब से निवास कर रहे हैं से संबंधित प्रमाण पत्र (गांव में प्रधान व नगर में सभासद),जाति प्रमाण पत्र,पैन कार्ड, कौशल विकास प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र,परियोजना रिपोर्ट, अनुभव प्रमाण पत्र आदि को लेकर आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें