नष्ट किए गए चाइनीज लहसुन के लिए मची लूट, खोदकर उठा ले गए लोग
Maharajganj News - नौतनवा में शुक्रवार को कस्टम द्वारा नष्ट किए गए चाइनीज लहसुन को लूटने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। 820 बोरा लहसुन को गड्ढे में दबाने के बाद, लोग उसे खोदकर बाहर निकालने लगे। इस लहसुन को बाजार में बेचने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा में शुक्रवार को जांच में फेल चाइनीज लहसुन को लूटने की होड़ मच गई। कस्टम ने इसी लहसुन को एमआरएफ सेंटर में जेसीबी से गड्ढे में दबवाकर नष्ट कर दिया था। मौका देख मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए और खोद-खोदकर नष्ट किए गए लहसुन को उठा ले गए। लहसुन लूटने की इस कदर होड़ मची कि कई घंटे एमआरएफ सेंटर में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। तस्करी के जरिए भारतीय सीमा में लाया जा रहा चाइनीज लहसुन सीमा पर तैनात एजेंसियों द्वारा पकड़े जाने के बाद कस्टम की सुपुर्दगी में दिया जाता है। कस्टम की ओर से इसे लैब जांच में भेजा जाता है। रिपोर्ट आने के बाद कस्टम विभाग इसे नष्ट करने की कार्रवाई करता है। इसी नष्ट किए लहसुन को बटोरने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो जाते हैं। गड्ढा खोदकर दफन किए हुए लहसुन को लोग बाहर निकलते हैं और उसे साफ कर खाने में इस्तेमाल करते हैं। बहुत सारे लोग बाजारों में भी बेच दे रहे हैं।
बाजारों में भी पहुंच गया लहसुन
कस्टम द्वारा नष्ट कराए गए चाइनीज लहसुन को खोदकर लोग उठा ले गए। बहुतों के घर में यह लहसुन पहुंचा तो कुछ लोगों ने कम दाम में बाजार में बेच दिया। जमीन से निकालकर साफ किया हुआ लहसुन बाजार में भी पहुंच गया और वहां से लोगों के किचेन में पहुंचेगा, जबकि जांच में साफ तौर पर इसे सेहत के लिए हानिकारक बताया गया है।
820 बोरा लहसुन किया गया था नष्ट
कस्टम विभाग ने गुरुवार को 820 बोरा लहसुन एमआरएफ सेंटर में नष्ट कराया था। इसी लहसुन को लोग झोले व बोरे में भरकर उठा ले गए। इस बार एमआरएफ सेंटर में लहसुन नष्ट किया गया तो लोग सेंटर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और लहसुन लूट ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।