Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजCelebration of Guru Nanak Dev Ji s Birth Anniversary with Morning Procession in Nautanwa

श्री गुरु नानक देव को याद कर निकाली गई प्रभात फेरी

नौतनवा में सिखों के पहले गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर प्रभात फेरी निकाली गई। यह फेरी महेंद्र नगर, जायसवाल मोहल्ला और अन्य क्षेत्रों से गुजरी। सिख समुदाय ने कीर्तन के माध्यम से गुरु...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 10 Nov 2024 02:43 AM
share Share

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर नौतनवा कस्बे के गुरुद्वारे से निकली प्रभात फेरी कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी। सिख समुदाय के लोगों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर प्रकाश पर्व मनाने का संदेश दिया जा रहा है। नगर की कीर्तन में मधुर गुरूवाणी से कस्बा गुंजायमान हो उठा। निशान साहिब की अगुवाई में निकली प्रभात फेरी कस्बे के महेंद्र नगर, जायसवाल मोहल्ला, सोनारी मोहल्ला, चांदनी चौक होते हुए गुरुद्वारा पहुंचकर समापन हुआ। प्रभात फेरी में कीर्तन मंडली द्वारा गुरु नानक देव जी के बताए उपदेशों को अपनाने के संदेश दिए गए। जीवन जीने का सही मार्ग दिखाते हैं गुरु नानक देव जी।

प्रभात फेरी में कल तारण गुरु नानक आया, सतगुरु नानक प्रगतया मिटी धुंध जग चानन होया जैसे शब्दों से लोग निहाल हो गए। प्रभात फेरी के दौरान परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सालूजा, गुरदीप कौर राजपाल, इंद्रजीत कौर, हरप्रीत कौर, सरदार मंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, ईश्वर प्रीत सिंह , जगजीत सिंह, परमजीत सिंह, परमिंदर सिंह, निक्की कौर, नरेंद्र पाल सिंह, जसलीम कौर, त्रिलोचन सिंह, राजवीर राजपाल, अमरेंद्र सिंह, सरदार विक्की सिंह साहित्य बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें