Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCelebration of 358th Prakash Parv of Guru Gobind Singh at Gurudwara in Nautanwa

गुरुद्वारे में मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व

Maharajganj News - नौतनवा में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह साहिब का 358वां प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारे में कथा, सबद कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया। कथावाचक भाई जगदीप सिंह ने गुरु के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 11 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह साहिब के 358 वें प्रकाश पर्व को कस्बे में स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में शुक्रवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। प्रकाश पर्व के मौके पर सजे गुरुद्वारे में कथा एवं सबद कीर्तन का आयोजन किया गया। सिख समाज के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष व बच्चों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरू ग्रन्थ साहिब के दरबार में श्रद्धा पूर्वक मत्था टेका।

अमृतसर से आए कथावाचक भाई जगदीप सिंह ने गुरू गोबिन्द सिंह के विचारो को व्यक्त करते हुए कहा की मानस की जाति सभै एकै पहचानबो के उद्देश्यों पर चलकर ही समाज व देश का उद्धार हो सकता है। कथावाचक भाई जगदीप सिंह एव दिगंबर सिंह ने गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद संगत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह ने अमीर, गरीब, ऊंच-नीच के भेदभाव से हटकर सबको परमात्मा की ज्योति बताया । उन्होंने जुल्म के खिलाफ लड़ना सिखाया न कि कमजोरों पर अत्याचार करना। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब को गुरु का दर्जा देते हुए हुक्म किया कि अब यही सिख पंथ के अंतिम गुरु होंगे।

रागी जत्था में अमृतसर से आए सुरेंद्र सिंह ने गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में सबद किर्तन एव गुरु की बाड़ी से सभी को वाहेगुरु वाहेगुरु के जयकारे से झुमने पर मजबूर कर दिया। इसके उपरांत समाज के सभी सदस्यों ने लंगर छक कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। गुरुद्वारे में मौजूद सिख समुदाय के लोगो ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका व मनवा शांति की प्रार्थना किया। सिख समाज के अध्यक्ष परमजीत सिंह उर्फबॉबी ने लंगर वितरण में शामिल समाज के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मुख्य रूप से ज्ञानी मोहन सिंह, सिख समाज अध्यक्ष परमजीत सिंह उर्फ बाबी,सरदार मनजीत सिंह, अजीत सिंह, रिंकल, मंजीत सिंह, हरमीत सिंह, करण सिंह उर्फ बग्गा, गुरुमंत सिंह, परमिंदर सिंह, तजेंद्र कौर, गरुप्रीत सिंह सन्नी, मनमीत सिंह, सरदार हरबंस सिंह, सरदार सिमरनजीत सिंह, अनमोल सिंह, परमजीत सिंह उर्फ सोनू, अजीत कौर, शरन कौर, सुरजीत कौर, कमलजीत कौर, रेशु कौर, सतपाल सिंह, करन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष बच्चे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें