अपना दल (एस) ने मनाया परिनिर्वाण दिवस
Maharajganj News - निचलौल में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णमणि पटेल ने की। मुख्य अतिथि नाथू सिंह पटेल ने चुनावों में पार्टी की नीतियों को...
निचलौल। निचलौल क्षेत्र के सात-पांच पुल पर अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष कृष्णमणि पटेल ने की। जबकि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर मंडल तथा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नाथू सिंह पटेल रहे। मुख्य अतिथि ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर हर चौखट तक पहुंच पार्टी की नीतियों को बेहतर तरीके से बताएं। इस अवसर पर पार्टी के अभिमन्यु चौधरी, सगीर अहमद, निवास चौधरी, पप्पू चौधरी, अमरनाथ चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।