गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन
Maharajganj News - नौतनवा में सिख समाज ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन किया। इसमें आसपास के जनपदों और नेपाल से भी सिख शामिल हुए। नगर कीर्तन में भजन-कीर्तन, गतका और फूल वर्षा का आयोजन...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को नौतनवा के सिख समाज ने नगर कीर्तन निकाला। सिख समाज एवं अन्य समुदाय के लोगों के साथ आसपास के जनपदों तथा पड़ोसी देश नेपाल के सिख भी हिस्सा लिये। नगर कीर्तन के दौरान गुरु के भजन-कीर्तन से पूरा नगर रमणीक रहा तो वही बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, राज करोगे खालसा, देग-तेग फतेते पंथ की जीत हो...जैसे जयघोष होते रहे। चौक-चौराहे पर समाजसेवियों ने स्टाल लगाकर नगर कीर्तन में सम्मिलित लोगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से गुरु ग्रन्थ साहब कि अगुवाई में नगर कीर्तन निकला। इसमें गुरु का ध्वज लेकर चल रहे युवा पूरी सादगी से गुरु के भजनों मे लीन रहे। पीछे गतका खेल रहे युवा अपने हैरतअंगेज करतबों से सभी को रोमांचित कर रहे थे। नगर कीर्तन में पांच प्यारे तथा भक्त सड़क को पानी से धोते हुए साफ कर रास्ते मे फूल वर्षा करके गुरु ग्रन्थ साहिब कि पालकी का अगुवानी कर रहे थे। उनके पीछे महिलाएं भजन-कीर्तन एवं गुरुवाणी कर पूरे नगर के वातावरण को भक्तिमय बना रही थीं। उनके पीछे बच्चे अपने नृत्य और अन्य कार्यक्रमों से सभी का मन मोह रहे थे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से हनुमान चौक होते हुए पुराना नौतनवा वहां से स्टेशन चौराहा, घंटा घर, अस्पताल तिराहा से गांधी चौक तक गया। वहां से वापस गुरुद्वारा आकर समाप्त हो गया। इस दौरान सिख समाज के अध्यक्ष परमजीत सिंह उर्फ बॉबी, रणजीत सिंह, परमजीत सिंह, पम्मे सिंह, सरदार मनीष सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार मंजीत सिंह, मनमीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, लक्की सिंह, सरदार सहेंद्र सिंह, मनजीत कौर, सरदार दलजीत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सतविंदर कौर, तजिंदर कौर, सतवीर सिंह, इंद्रजीत कौर, रितु कौर, अमरजीत कौर, गुरमीत कौर, गुरविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, सिमरन सिंह, सनी सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।