Case Filed Against Dismissed Principal and Parent Association President for Misappropriation of MDM Funds बर्खास्तगी के बाद खाते से निकाला एमडीएम का पैसा, दो पर केस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCase Filed Against Dismissed Principal and Parent Association President for Misappropriation of MDM Funds

बर्खास्तगी के बाद खाते से निकाला एमडीएम का पैसा, दो पर केस

Maharajganj News - फरेंदा क्षेत्र के एमएस लारी इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल की बर्खास्त प्रधानाध्यापिका और अभिभावक संघ अध्यक्ष पर मिड डे मील का पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। बीएसए के आदेश पर जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
बर्खास्तगी के बाद खाते से निकाला एमडीएम का पैसा, दो पर केस

महराजगंज, निज संवाददाता। फरेंदा क्षेत्र के एमएस लारी इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल के खाते से बर्खास्तगी के बाद एमडीएम का पैसा निकालने के आरोप में बर्खास्त प्रधानाध्यापिका व अभिभावक संघ के अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बीएसए के आदेश पर जांच के बाद फरेंदा बीईओ ने तहरीर दी थी, जिसके आधार पर फरेंदा पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

फरेंदा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बीएसए से शिकायत की थी कि विद्यालय से बर्खास्त हो चुकी प्रधानाध्यापिका ने अभिभावक संघ अध्यक्ष के सहयोग से मिड डे मील की धनराशि निकाल ली है। बीएसए ने शिकायत की जांच कराई, जिसमें यह बात सामने आई कि प्रधानाध्यापिका बर्खास्तगी के पहले मिड डे मील बनवाई थी। बर्खास्तगी के बाद वह पैसा निकाल ली है।

बर्खास्तगी के बाद खाता से पैसा निकालने को जांच के बाद नियम विरुद्ध मिलने के बाद बीएसए ने कार्रवाई का आदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा ने फरेंदा थाना में तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधानाध्यापिका आशमा खातून व पूर्व अभिभावक संघ के अध्यक्ष निसार अहमद के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।