देवदह में बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित होगा कार्यक्रम
Maharajganj News - लक्ष्मीपुर क्षेत्र में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के सदस्यों ने बैठकें कीं और कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। भिक्षु प्रशिला...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर क्षेत्र में गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह बनरसिहा कला में इस बार भी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के सदस्य जगह-जगह बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों में लग गए हैं। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनापुर और मुड़ली में बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता शंकर प्रसाद (सेवानिवृत्त मौसम वैज्ञानिक) ने की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गंगा सागर ने किया। बैठक में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार किया गया। प्रताप नारायण गौतम ने कहा कि हम सब जिस तरह से आम्बेडकर जयंती मनाते हैं, उसी तरह से बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती) मनाएंगे।
भिक्षु प्रशिला ने कहा कि सभी बौद्ध धर्मावलंबियों व अम्बेडकरवादी संगठन को चाहिए कि अपने लोगों को बुद्ध स्थल पर लेकर पहुंचे और बौद्ध धम्म के बारे में स्थल पर चर्चा में प्रतिभाग करें। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देवदह में स्तूप पूजा वंदना आदि की जाएगी। बैठक में भन्ते उत्तमा नन्द, भिक्षुणी प्रशिला (संघमित्रा), भन्ते धम्म पाल, भन्ते महानाम, भन्ते महिपाल, सुमन कीर्ति, भन्ते नन्द रत्न, राधेश्याम, कृपाशंकर, रामसरुप, जितेन्द्र राव, केके आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।