Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजBuddh Vidyapeeth Wins Inter-College Women s Volleyball Championship

बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ की टीम बनी विजेता

महराजगंज में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबंधित अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल में बुद्ध विद्यापीठ की टीम ने जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज को हराकर विजेता बनी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 27 Oct 2024 10:28 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से संबंध अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में हुआ। इसमें बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ की टीम जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की टीम को फाइनल मैच में 5-25 और 9-25 से हराकर विजेता बनी। उद्घाटन स्त्री रोग विशेषज्ञ गायनी डॉक्टर ज्योत्सना मिश्रा ने किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं डॉक्टर एसोसिएशन नीमा के अध्यक्ष डॉ. राकेश राय कौशिक रहे। इससे पहले दो सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें पहले सेमीफाइनल मैच में कामना यादव, श्वेता विश्वकर्मा और शिल्पा के बेहतरीन खेल से महराजगंज की टीम ने परमेश्वर सिंह पीजी कॉलेज आनंदनगर को 0-25 और 3-25 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ में राजेंद्र प्रसाद ताराचंद की टीम को 25-12 और 25-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया l बुद्ध विद्यापीठ के खिलाड़ी अंजलि को मैन ऑफ द सीरीज और ज्योति वर्मा को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गयाl

प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से यूनिवर्सिटी स्तर पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। नौगढ़ की टीम की ओर से ज्योति वर्मा, नंदिनी, चांदनी, संजना, अंजलि और निरमा भारती को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने आभार जताया। पर्यवेक्षक रूप में नौगढ़ से डॉक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी अपर्णा राठी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर राणा प्रताप तिवारी, प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव, मुख्य नियंता डॉक्टर विपिन यादव, डा. नंदिता मिश्रा, राजीव द्विवेदी, मोनू राव, मोनू रावत, डॉ. सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, डॉक्टर शेषनाथ, डॉक्टर शिवानंद सिंह, पंकज कुमार सिंह, कोच अरविंद गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, अखिल राय, सुनील तिवारी, प्राची कुशवाहा, प्रणय गौतम, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर नेहा संतोष राव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें