Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsBSNL Sees Surge in SIM Card Demand as 4G Network Expands

बीएसएनएल में एक हजार लोगों ने अपने सिम को कराया पोर्ट

Maharajganj News - बीएसएनएल के सिम कार्ड की मांग तेजी से बढ़ी है। 4 जी नेटवर्क और रिचार्ज प्लान की वजह से, दो महीने में एक हजार लोगों ने अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। महराजगंज में बेहतर नेटवर्क के लिए 46 बीटीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 1 March 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएनएल में एक हजार लोगों ने अपने सिम को कराया पोर्ट

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीएसएनएल के सिम कार्ड की मांग अब तेजी से बढ़ी है। 4 जी नेटवर्क का साथ मिलने व रिचार्ज प्लान से लोग आकर्षित हो रहे हैं। दो महीने में ही एक हजार लोगों ने बीएसएनएल में अपना सिम पोर्ट कराया है। महराजगंज शहर में तमाम दुकानदारों ने रिचार्ज बढ़ाया है। शहर के लोगों को बीएसएनएल की टेलीफोन व ब्राडबैंड सेवा दूरभाष केंद्र महराजगंज से दी गई है। पहले सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व बैंकों में बीएसएनएल का 350 ब्राडबैंड लगा हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे जनपद मुख्यालय पर नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो गई। रह-रह कर कई दिनों तक नेटवर्क गायब होता गया। खराब नेटवर्क से काम बंद हो गया तो धीरे-धीरे तमाम लोगों ने अपना कनेक्शन ही कटवा लिया। करीब 10 वर्षों के बाद 4 जी नेटवर्क का साथ मिलने पर बीएसएनएल को संजीवनी मिली है। सदर तहलील क्षेत्र के महराजगंज, सदर क्षेत्र के उसरहा, चौक में बीटीएस टावर लगने के बाद नेटवर्क सही हुआ है।

अभी पूरे जिले में 46 बीटीएस टावर काम कर रहे

बीएसएनएल ने अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नेटवर्क को दुरूस्त करने का काम शुरू किया है। पूरे जिले में 4 जी बेस ट्रांससीवर स्टेशन (बीटीएस टावर) 46 काम कर रहे हैं। बीएसएनएल ने पांच और बीटीएस टॉवर लगवाने की योजना बनाई है। बीएसएनएल ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।

बीएसएनएल द्वारा 4 जी टावर लगवा कर ग्राहकों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। सदर क्षेत्र में 4 जी का नेटवर्क काम करने से दो महीने के भीतर ही एक हजार लोगों ने अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया है।

सुबोध कुमार मिश्रा- एसडीओ, बीएसएनएल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें