गोरखा समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया भाई टीका
नौतनवा कस्बे में भाई टीका पर्व धूमधाम से मनाया गया। गोरखा समाज की बहनों ने भाइयों को टीका लगाकर उनकी दीर्घायु की कामना की। पारंपरिक व्यंजनों का आयोजन किया गया और भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए।...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे में रविवार को भाई टीका पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। पारंपरिक रीति के अनुसार दीपावली के तीसरे दिन भाई टीका का पर्व गोरखा समाज के लोग धूमधाम से मनाते हैं। बहनों ने सात रंग का टीका लगाकर भाइयों की आरती उतारते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की।
समाज के लोगों ने जगह-जगह कार्यक्रम कर भाई टीका का पर्व मनाया। टीका कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बहनों ने पारंपरिक व्यंजन मीठी फिलिंगी, मीठी फीनी, सेल रोटी, बट्टू, गुझिया, मिठाई, नमकीन आदि खिलाया और आखिर में भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। भाई टीका कार्यक्रम में गोरखा समाज के अलावा मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज के लगो ने बताया कि स्वर्गलोक में यमराज की बहन यमी ने भी अपने भाई यमराज की लम्बी आयु की कामना इसी तरह करती थीं। इस दौरान संगीता थापा, मनोज राना, सुनीता राना, झुल्लूर कुरैशी, नीलम चौधरी, वारिस कुरैशी, उषा देवी, पुष्पा चैधरी, राशिद कुरैशी आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।