कोर्ट के आदेश पर छह के खिलाफ गैर इरदातन हत्या का केस
Maharajganj News - बृजमनगंज में अन्नू सिंह ने बताया कि उसके पिता की भूमि को उसके बाबा ने बेचा, जिससे उसकी मां ने कोर्ट में आपत्ति लगाई। इससे नाराज होकर बाबा और परिवार ने उसकी मां की पिटाई की, जिससे इलाज के दौरान उसकी...
बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज क्षेत्र के गुजरौलिया निवासी अन्नू सिंह ने बताया कि उसके पिता के हिस्से की भूमि को बाबा द्वारा दूसरे व्यक्ति के हाथ बेचने के बाद न्यायालय में मां ने आपत्ति लगाई। इससे नाराज उसके बाबा, चाचा, चाची व तीन अन्य लोगों ने उसकी मां को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
पीड़ित ने बताया कि डेढ साल पहले उसके पिता के हिस्से की जमीन को उसके बाबा ने बेच दिया था। इसके बाद उसकी मां की पिटाई की गई। कहा कि इस मामले में पुलिस से न्याय न मिलता देख उसने न्यायालय का सहारा लिया। एसओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।