Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजBribery Scandal in Farenda Court Video Goes Viral Case Registered

घूस लेते वायरल वीडियो के मामले में केस दर्ज

फरेंदा तहसील के न्यायालय में 13 सितंबर को एक प्राइवेट कर्मचारी द्वारा घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। नायब तहसीलदार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी व्यक्ति का संबंध किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 18 Sep 2024 06:12 PM
share Share

फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा तहसील के एक न्यायालय में एक फाइल निस्तारण का जिम्मा लेकर एक पक्षकार से बीते 13 सितंबर को प्राइवेट कर्मचारी के घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इससे तहसील में हड़कंप मच गया था। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर इस मामले में केस दर्ज कराया गया है।

इस संबंध में नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल ने बताया कि जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है, वह उनके यहां का कर्मचारी नहीं है। किसी अधिवक्ता का मुंशी है। कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर राजस्व निरीक्षक आशा प्रसाद ने पैसा लेने वाले व्यक्ति की पुष्टि होने पर भरत निवासी फरेन्दा खुर्द के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 131, 152 व 151 (3) के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख