निकाली रैली, ओटीएस का लाभ उठाने की हुई अपील
Maharajganj News - नौतनवा के विद्युत उपखंड के अधिकारियों ने एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें लोगों से एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की गई। बिजली विभाग की टीम ने 15 से 31 दिसंबर तक योजना का लाभ लेने की...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा विद्युत उपखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर लोगों से एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की। बिजली विभाग के जेई मनीष प्रजापति के नेतृत्व में जागरूता रैली कस्बे के विभिन्न मार्गो व मोहल्ले से होकर गुजरी।
बिजली विभाग की टीम ने माइक के जरिए लोगों से अपील की कि लोग अपना बिजली बिल का भुगतान एक मुस्त समाधान योजना के जरिए जमा करें। जेई मनीष प्रजापति ने बताया कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक योजना का लाभ लिया जा सकता है। घरेलू वाणिज्यिक, निजी संस्था, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलंबित भुगतान अधिकार में प्रदेश सरकार द्वारा छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि समय से बिजली उपभोक्ता बिजली से जुड़ी समस्याओं का निदान का सकते हैं। इस दौरान दुर्गेश जायसवाल, मोहम्मद कलीम, दिलीप आर्या, सन्तोष यादव, मुनीश मणि त्रिपाठी, उमाशंकर आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।