बिना साक्ष्य गिरफ्तार करने का आरोप लगा कार्य बहिष्कार पर गए लेखपाल
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील में एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपाल व उसके सहयोगी को रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बि
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।
निचलौल तहसील में एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपाल व उसके सहयोगी को रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बिना साक्ष्य लेखपाल को गिरफ्तार करने का आरोप लगा जिले भर के लेखपाल बेमियादी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। मामले में कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
एंटी करप्शन टीम के गिरफ्तार करने के बाद से ही लेखपाल इस मामले को गलत बता रहे हैं। शुक्रवार को लेखपालों ने सिन्दुरिया थाने का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की थी। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा व जिला मंत्री श्रीकृष्ण मोहन यादव का कहना है कि निचलौल तहसील में कार्यरत लेखपाल मुन्ना लाल यादव को एंटी करप्शन ने बिना किसी साक्ष्य के ही गिरफ्तार किया है। लेखपाल घूस लेने का साक्ष्य मांग रहे हैं। लेखपालों का कहना है कि गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की गई है। चेतावनी दी कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए, अन्यथा लेखपाल सरकारी कार्य से विरत रहेंगे। सदर इकाई के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी व तहसील मंत्री ऋषिकेश शर्मा के साथ सदर तहसील के सभी लेखपाल पूर्ण कार्य बहिष्कार को लेकर तहसील में धरने पर बैठ गए। इस दौरान लेखपाल अनिल मिश्रा, जनार्दन प्रजापति, जनकराज प्रजापति, मारुति नंदन निगम, लोकपति त्रिपाठी, वीरेंद्र गुप्ता, शिवम पांडेय, शीला चौधरी, तृप्ति पांडेय, दीपाली सिंह आदि मौजूद रहे।
बोले लेखपाल, बिना ठोस साक्ष्य फंसाया गया
निचलौल तहसील में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव को सौंपा। तहसील अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, मंत्री रामानंद चौधरी, अनिल सिंह, अजय कसौधन, श्रीमती रेनू पटेल और अंशुमान महतो का कहना है कि एंटी करप्शन टीम द्वारा बिना किसी ठोस साक्ष्य और गवाह के जबरन रिश्वत लेने का आरोप लगाया जाना गलत है। इसका विरोध करने पर एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों को धमकी दी जा रही है। आरोप लगाया कि सिन्दुरिया थाना पर विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला लेखपालों से भी गलत व्यवहार किया गया। लेखपालों ने इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेखपाल के पास कोई रुपया बरामद नहीं
नौतनवा तहसील के लेखपालों ने शनिवार को सरकारी कार्यों का बहिष्कार कर पूरे दिन धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि कार्यवाही गलत हुई है और गिरफ्तार लेखपाल के पास से कोई भी रुपया बरामद नहीं हुआ है। चेतावनी दी कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती, तब तक लेखपाल सरकारी कार्यों का बहिष्कार जारी रखेंगे। इस दौरान तहसील अध्यक्ष रमेश गुप्ता, दीपेंद्र धवल, राघवेंद्र विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, रामबचन, सूरज कुमार, कृष्ण गोपाल, विक्की कुमार, विनोद पटेल, शाजिया अंजुम, मंजूर अली, अजय पटेल, दीपचंद, जैनुद्दीन, जहीरूद्दीन, इंदू कैलाश आदि मौजूद रहे।
फरेंदा में धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फरेंदा तहसील में कार्य बहिष्कार कर पूरे दिन धरना देने के बाद लेखपालों ने एसडीएम नवीन कुमार को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि निचलौल में लेखपाल मुन्ना लाल को एंटी करप्शन ने बिना साक्ष्य व सबूत के गिरफ्तार किया है। इस अन्याय को लेखपाल संघ नहीं सहेगा और जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने तक कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कृष्ण मोहन यादव, विश्वनाथ गुप्ता, गुलशन भारती, उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, आशीष सिंह, राजेंद्र प्रसाद, शिवम गुप्ता, दीनदयाल यादव, अमित त्रिपाठी आदि लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।