पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार लेखपाल और सहयोगी जेल भेजे गए
महराजगंज के निचलौल तहसील में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को लेखपाल मुन्ना लाल यादव और उसके सहयोगी अनिल को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के विरोध में लेखपाल थाने में जमा रहे। बाद में दोनों आरोपियों को...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील में एंटी करप्शन टीम द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए लेखपाल मुन्ना लाल यादव एवं उसके सहयोगी अनिल को सिन्दुरिया थाने पर लाया गया था। इस कार्रवाई के विरोध में देर रात तक लामबंद लेखपाल थाने में जमे रहे। हाई वोल्टेज मामला चलता रहा। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा के पहुंचने के बाद जाकर मामला कुछ शांत हुआ। लेखपाल और उसके सहयोगी को पुलिस कस्टडी में रात भर थाने में रखा गया। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल करारने के बाद गोरखपुर भेज दिया गया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को शनिवार की सुबह सरकारी अस्पताल पर भेज कर मेडिकल कराया गया। पुलिस सुरक्षा में दोनों को गोरखपुर एंटी करप्शन कार्यालय भेजा गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।