अनिल व अंकिता ओवरआल चैम्पियन बने
Maharajganj News - डॉ. भीमराव आम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। बीए प्रथम वर्ष के अनिल कुमार राय और बीएससी प्रथम वर्ष की अंकिता ने ओवर आल चैम्पियन का खिताब जीता। प्राचार्य प्रोफेसर...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डॉ. भीमराव आम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में चल रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें पुरूष वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के छात्र अनिल कुमार राय तथा महिला वर्ग में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता को ओवर आल चैम्पियन का खिताब मिला। प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार पाल ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल,शील्ड व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में लंबीकूद, ऊंचीकूद, बैडमिंटन, म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान आचार्य मोहम्मद शमीम, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. प्रेरणा पाठक, डॉ. सरिता वर्मा, डॉ. अमित कुमार गौड़, डॉ. राकेश कुमार यादव, डॉ. हरेराम यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।