आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने बनाई रणनीति, सौंपा ज्ञापन
Maharajganj News - महराजगंज में आंगनबाड़ी कर्मियों और सहायिकाओं की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने अपनी लंबित समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मानदेय वृद्धि की मांग की। यदि उनकी मांगें पूरी...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लंबित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सदर ब्लॉक अध्यक्ष राजमति की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा और जल्द से जल्द मानदेय वृद्धि की मांग की। कार्यकत्रियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगी। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक मई को अंतराष्ट्रीय मजदुर दिवस पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां जिला मुख्यालय परिसर में धरना देंगी। उन्होंने कहा की हमें मात्र छह हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। जो मौजूदा समय की महंगाई को देखते हुए बेहद कम है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर केंद्र व राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी होती है। जिसे वे पूरी ईमानदारी से निभा रही हैं। बावजूद इसके उन्हें सम्मानजनक मानदेय से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा की हमारे विभाग के अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी का शोषण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी को सेवा व मानदेय रोकने की धमकी दी जा रही है। हर महीने का पीएलआई का पैसा भी नहीं मिल रहा है। इस दौरान माधुरी, कमलावती, पुष्पा, प्रमिला, विंध्यवासिनी, सोना, सदरून, गायत्री, संध्या, संगीता, आरती, मीरा आदि लोग मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।