Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAlok Maddheshiya Selected in SSC GD Celebrated by Teachers and Students

एसएससी जीडी में आलोक के चयन पर स्वागत

Maharajganj News - महराजगंज के परतावल क्षेत्र के अभ्यर्थी आलोक मद्धेशिया कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी में चयनित हुए हैं। इस उपलब्धि पर उन्हें बेसिक टेक्निकल इंस्टीट्यूट में फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 16 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, निज संवाददाता। परतावल क्षेत्र के अभ्यर्थी आलोक मद्धेशिया कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी में चयनित हुआ है। आलोक की इस उपलब्धि पर परतावल के एक बेसिक टेक्निकल इंस्टीट्यूट व लाइब्रेरी के प्रबंधक अजय कुमार सैनी व शिक्षकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

एसएससी जीडी में चयनित छात्र आलोक इस लाइब्रेरी में परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस मौके पर शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने आलोक को शुभकामना देते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि लक्ष्य बनाकर तैयारी करें। सभी डाउट को क्लीयर करते रहें। पाठ्यक्रम पर मजबूत पकड़ से ही सफलता हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर धनंजय, श्रवण, गिरिजेश, अतुल, शिवनारायण, पिंगला, अंजनी, पूजा अंजनी, रागनी, नंदिनी, अजय, असलम, राजू, संदीप आदि छात्र-छात्राएं समेत ब्रजेश, संजित, घनश्याम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें