Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजAir India CSR Fund Transforms Schools in Maharajganj with World-Class Facilities

सीएसआर फंड के 45 लाख से संवरी दो परिषदीय स्कूलों की सूरत

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज। डीएम अनुनय झा की पहल पर एअर इंडिया के सीएसआर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 4 Sep 2024 04:22 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज। डीएम अनुनय झा की पहल पर एअर इंडिया के सीएसआर फंड से चौक नगर पंचायत के दो परिषदीय स्कूल कम्पोजिट विद्यालय सोनाड़ी खास और प्राथमिक विद्यालय चौक छावनी में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कार्यदायी संस्था डूडा को इस महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए 45 लाख रुपया मिला है। इस धनराशि से विद्यालय का पूरा कायाकल्प कराया जा रहा है। दीवारों पर वुड फर्निशिंग कराई जा रही है। छत की अत्याधुनिक फायर सीलिंग हो रही है। इसके अलावा कम्प्यूटर, इंट्रैक्टिव पैनल, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर आदि सुविधा मुहैया कराकर दोनों विद्यालयों को माडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। चौक छावनी स्थित परिषदीय विद्यालय का कार्य पूरा हो चुका है। सोनाड़ी खास का कार्य पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था डूडा लगा है।

एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि कारपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत एयर इंडिया कंपनी ने सोनाड़ी खास परिषदीय विद्यालय के लिए 27.06 लाख रुपया मुहैया कराया है। इस धनराशि से कम्पोजिट विद्यालय सोनाड़ी खास को वर्ल्ड क्लास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के संभावित सितम्बर दौरे में सोनाड़ी खास और चौक छावनी कम्पोजिट विद्यालय का लोकार्पण भी हो सकता है। बीएसएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के दोनों परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी स्मार्ट क्लास रूम, साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल के मैदान के साथ ही अन्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

19 पैरामीटर पर संवारे जाएंगे स्कूल

शुद्ध पेय जल की सुविधा, ब्लैक बोर्ड की सुविधा, फर्नीचर की सुविधा, शौचालय, नल जल की सुविधा, रंगाई पुताई, साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल के मैदान आदि पैरामीटर्स पर स्कूल संवारे जाएंगे। डीएम अनुनय झा ने बताया कि सीएसआर फंड की मदद से चौक के दो विद्यालयों को वैश्विक स्तरीय बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें