पोर्टल पर टीकाकरण रिपोर्ट अपलोड नहीं कर रहीं एएनएम पर होगी कार्रवाई
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टीकाकरण के बाद यूविन पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड नहीं कर
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टीकाकरण के बाद यूविन पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड नहीं कर रहीं एएनएम के खिलाफ कार्रवाई तय है। इसके लिए सीएचसी प्रशासन एएनएम को चिह्नित कर रहा है। सीएचसी की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य प्रशासन कार्रवाई करेगा।
गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण करने के लिए हर बुधवार और शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित होता है। अपराह्न दो बजे तक चलने वाले सत्र पर एएनएम को सूची के हिसाब से टीकाकरण करना होता है। सत्र समाप्त होते ही टीकाकरण रिपोर्ट यूविन पोर्टल पर अपलोड करना होता है। लेकिन तीन दर्जन से अधिक एएनएम रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नही कर रही हैं। इससे जिले का टीकाकरण रिपोर्ट प्रभावित हो गई है। समीक्षा में मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। पोर्टल पर टीकाकरण रिपोर्ट अपलोड नही कर रही एएनएम के चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। नवंबर में शत-प्रतिशत टीकाकरण रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं होने पर संबंधित एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
सत्र समापन के साथ ही यूविन पोर्टल पर टीकाकरण रिपोर्ट अपलोड करना है। इसके लिए एएनएम को निर्देशित किया गया है। लेकिन कई एएनएम समय से पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड नही कर रही हैं। नवंबर में शत-प्रतिशत टीकाकरण रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नही होने पर संबंधित एएनएम के खिलाफ कार्रवाई तय है।
डॉ. वीरेंद्र आर्या, डीटीओ प्रतिरक्षण नोडल अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।