Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAccident in Gorakhpur Young Man Falls 25 Feet Family and Community Rally for Support

अर्धनिर्मित ओवरब्रिज से नीचे गिरा बाइक सवार, गंभीर

Maharajganj News - ग्राम सभा कानापार के संदीप (24) को 13 सितंबर की रात गोरखपुर से घर लौटते समय एक अर्धनिर्मित पुल से 25 फीट नीचे गिरने के कारण गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 17 March 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
अर्धनिर्मित ओवरब्रिज से नीचे गिरा बाइक सवार, गंभीर

धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार निवासी संदीप पुत्र विनोद (24) 13 सितंबर की रात गोरखपुर से बाइक से अपने घर आते समय हादसे का शिकार हो गया। गोरखपुर के कौड़िया में अर्धनिर्मित ब्रिज से अचानक 25 फिट नीचे गिर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान कर धानी चौकी पुलिस को सूचना दी।

इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वे तत्काल पहुंचकर गोरखपुर के प्राइवेट हास्पिटल में उसे भर्ती कराया। डाक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से संदीप कोमा में है। संदीप के परिवार की माली हालत ठीक न होने से कानापार निवासी गोपाल सिंह, राहुल शर्मा, अभिषेक अग्रहरी, अर्जुन अग्रहरि, संजय सहानी, डॉ. कुंवर पाल सिंह, नीरज अग्रहरि व धीरज आदि लोगों ने मदद के लिये हाथ बढ़ाया। हास्पिटल पहुंचकर परिजनों को एक लाख रुपये की मदद की ताकि संदीप का इलाज हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें