Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAbhishek Chauhan Selected for All India University Taekwondo Championship After Winning Gold

अभिषेक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित

Maharajganj News - सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय द्वारा बलरामपुर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महराजगंज के अभिषेक चौहान ने स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस सफलता के चलते उन्हें ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 27 Oct 2024 10:38 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के द्वारा बलरामपुर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर अभिषेक चौहान ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद महराजगंज के दो ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल के अभिषेक चौहान ने स्वर्ण पदक और डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय परतावल बाजार के रवि चौहान ने रजत पदक जीत कर जनपद और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

उन्होंने बताया कि अभिषेक चौहान स्वर्ण पदक विजेता को आल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है जो कि गर्व का विषय है। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष शरदेंदु पांडेय, प्रणव गोपाल, डा. एमके शर्मा, कुलदीप मणि त्रिपाठी, प्रशिक्षक रिजवान अहमद फैजी, राहुल राय, रियाज अली, संजय सैनी, उत्सव शर्मा, महेश राजभर, फराज अहमद, जुबेर आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें