इंजेक्शन लगते ही बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
कोल्हुई, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के एकसड़वा में एक क्लिनिक पर इंजेक्शन लगते ही बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए
कोल्हुई, हिंदुस्तान संवाद।
क्षेत्र के एकसड़वा में एक क्लिनिक पर इंजेक्शन लगते ही बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर पर कार्रवाई की आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। बच्ची के मां के तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
सोनौली थानाक्षेत्र के कोनघुसरी निवासी चांदनी (7) तीन दिन से बुखार से परेशान थी। गुरूवार की शाम चांदनी की मां संगीता उसका इलाज कराने एकसड़वा स्थित क्लिनिक पर गई। डॉक्टर ने चांदनी को इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही चांदनी की तबियत बिगड़ने लगी। जब तक परिजन कुछ समझ पाते चांदनी बेहोश हो गई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत की सूचना मिलते ही घर पर मौजूद परिजनों के होश उड़ गए। परिजन क्लिनिक पर पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस डॉक्टर को थाने ले गई। पुलिस ने मृतक बच्ची की मां संगीता के तहरीर पर डॉक्टर सूर्यप्रकाश मौर्य के खिलाफ 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
-----------------
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मासूम बच्ची के मौत की सूचना मिलते ही परिजन बदहवाश हो गए। मासूम की मौत पर मां संगीता के साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। संगीता रह-रहकर बेहोश जा रही थी।
-------------------
संगीता के तहरीर पर डॉ. सूर्यप्रकाश मौर्य के खिलाफ 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सत्येंद्र राय, एसओ कोल्हुई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।