67 छात्रों को मिली मल्टीनेशलन कंपनी में नौकरी
Maharajganj News - महामाया आईटी पालिटेक्निक महराजगंज के प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से 67 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी जान डियर में नौकरी मिली है। चयनित छात्रों को 20 दिसंबर तक ज्वाइनिंग करनी है और उन्हें पुणे में तैनात...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालिटेक्निक महराजगंज के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव में जनपद के 67 छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनी जान डियर में नौकरी मिली है। इन्हें ज्वाइनिंग के लिए आफर लेटर भेजा गया है। चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग 20 दिसंबर तक करना है। इन्हें पुणे में तैनात किया जाएगा। आईटी पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चयनित छात्र-छात्राओं को ज्वाइनिंग कराने में सहयोग कराने को कहा है।
एमएमआईटी के प्रधानाचार्य आरपी मौर्या ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थागत 2024 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के साथ अन्य पालीटेक्निक छात्र-छात्राओं को भी अवसर मिला है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 67 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसकी सूची कंपनी द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी गई है। कंपनी द्वारा चयनित 67 अभ्यर्थियों को आफर लेटर भेजा गया है। अभ्यर्थियों को 20 दिसंबर तक ज्वाइनिंग करना है। नौ अभ्यर्थी ज्वाइनिंग भी कर चुके हैं। प्लेसमेंट अधिकारी देशदीपक सिंह, सऊदुल हसन, डॉ. महेन्द्र सिंह, संजीव कुमार कुशवाहा,विनय कुमार, सूर्यप्रताप व डॉ. राशिद ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।