सिपाही बनाने के नाम पर लड़की से ऐंठ लिए पांच लाख, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर की एक युवती को सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.80 लाख रुपए की ठगी और छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती की तहरीर पर महराजगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ...
कुशीनगर की एक युवती को सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.80 लाख रुपए की ठगी और छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती की तहरीर पर महराजगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र की एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सिन्दुरिया निवासी उपेंद्र ने वर्ष 2018 में उससे पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की। युवती व उसके परिवार के लोग उपेंद्र की झांसे में इसलिए आ गए कि उसकी बहन की शादी युवती के पड़ोस में हुई है। उपेंद्र ने वर्ष 2018 में पुलिस भर्ती में आवेदन किया था। उसकी बात पर भरोसा कर युवती अपने पिता के साथ सिन्दुरिया स्थित उपेंद्र की दुकान पर पहुंची।
उपेंद्र को 4.80 लाख रुपए दे दी। परीक्षा परिणाम आया तो लड़की फेल हो गई। आरोप यह भी है कि उपेंद्र ने रुपये देने के लिए लड़की को सिंदुरिया अपने दुकान पर बुलाया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसके परिजन भी युवती के साथ बदसलूकी किए।
इस मामले में आरोपित और दो लोगों के खिलाफ युवती की तहरीर के आधार पर छेड़खानी, मारपीट, धमकी, अमानत में खयानत आदि कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
अखिलेश सिंह, कोतवाल, सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।